ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 9 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।
आपको बता दें कि पार्थो दासगुप्ता के अधिवक्ता ने दलील दी कि पार्थो इस वक़्त स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस वक़्त उन्हें मेडिकल देखभाल की जरुरत है। इस मामले में सरकारी वकील शिशिर हिरे ने कहा कि, उन्हें थोड़ा समय चाहिए क्योंकि अभी वो सोमवार को ही इस केस के लिए नियुक्त हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्थो द्वारा दायर ऐसी ही जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई के लिए लंबित है। कोर्ट ने स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने के बाद सुनवाई को 9 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया।
आपको बता दें कि बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) घोटाले के मामले में आरोपी है। उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए टेलीविज़न चैनलों की टीआरपी में हेरा-फेरी की और एक खास चैनल को उन्होंने नंबर वन दिखाया। इसके बदले में उन्हें लाखों रुपए मिले।
पार्थो को पिछले साल 24 दिसंबर को पुलिस ने टीआरपी घोटाले में गिरफ्तार किया था और वो तभी से जेल में ही हैं। पार्थो ने अपनी जमानत को लेकर दलील दी है कि टीआरपी घोटाले में दूसरे आरोपी भी जमानत पर बाहर हैं।
19 जनवरी को पार्थो दासगुप्ता की जमानत याचिका को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया।
बता दें कि, टीआरपी घोटाले में ही बार्क के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया भी गिरफ्तार है।
‘Black Warrant’ star Cheema says initial OTT focus intentional
Cinema, TV different media to entertain audiences: Akshay Kumar
Zee Q3 profit down 5.37% on higher costs, lower ad revenues
SPNI picks up media rights of DP World Tour Golf tourney
NDTV reappoints Sanjay Pugalia as full-time director for three-year term
Vijay Rawat joins NDTV as Executive Editor, Hindi Digital
Aparna Ramachandran joins Zee as EVP, Head of Network Digital
WhatsApp launches Strict Account Settings vs cyber threats
UP Tak hosts ‘Viksit UP Baithak’ in Jhansi to discuss state’s growth roadmap 

