इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Hike Sticker Chat App बंद होने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद hike के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने कहा कि, आने वाली 14 जनवरी को hike चैट ऐप को भारत में बंद कर दिया जाएगा। यूजर अपने डाटा और चैट बैकअप को मेल व अन्य जगहों पर आसानी से सेव कर सकते हैं। आपको बता दें कि, hike के दो ऐप vibe और rush काम करते रहेंगे और लोग इन ऐप्स का उपयोग करते रह सकेंगे।
आपको बता दें कि, hike चैट ऐप को साल 2012 में भारत में शुरू किया गया था।
hike ऐप के यूजर्स को अपने चैट और डाटा को सेव करने के लिए एक्सपोर्ट चैट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ईमेल आईडी की जानकारी देने पर यूजर्स आसानी से hike के डाटा को अपनी ईमेल पर सेव कर सकेंगे।
बता दें कि hike ऐप के भारत में एक करोड़ से अधिक यूजर्स थे।
बंद होने जा रहा है Hike Sticker Chat App
