बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने खूब कमाई की और अभी भी कर रही है। सलमान की इस फिल्म को लेकर के दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने मिली जुली प्रतक्रिया दी। कई लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई थी और इन्ही में से एक नाम है कमाल आर खान (केआरके) का। उन्होंने फिल्म राधे की खूब बुराई की थी और अब उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, सलमान खान की लीगल टीम ने केआरके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्वीट के जरिये दी है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा कि, सलमान खान ने राधे के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा।
I said so many times that I never review film of any producer, actor if he asks me to not review. Salman khan filed defamation case on me for review of #Radhe means he is getting too much affected by my review. Hence I won’t review his films anymore. My last video releasing today
— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2021
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई प्रोड्यूसर या एक्टर मना करता है तो मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। सलमान खान ने राधे के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है इसका मतलब वह मेरे रिव्यू से काफी आहत हुए हैं। इसलिए मैं अब उनकी फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा। मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है।
आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और जी की ही पे पर व्यू सर्विस जीप्लेक्स पर रिलीज हुई। फिल्म के मेकर्स द्वारा साझा किये गए आंकड़ें के अनुसार फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन करीब 108 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान भी हुआ है।
Netflix to acquire WBD for total enterprise value of $82.7bn
Madras HC halts release of ‘Akhanda 2’ in major relief for Eros International
Kevin Vaz highlights India’s content surge at Asia TV Forum 2025
Gaurav Gandhi honored as M&E visionary at CII Summit 2025
Ministry of Tourism signs MoU with Netflix to showcase India’s destinations globally
GTPL Hathway unveils ‘GTPL Infinity’, new satellite-based HITS platform
Vikas Sharma unveils Five Ocean Global Ventures, bags RailTel biz
Zee Kannada launches ‘Adi Lakshmi Purana’ on Dec 8
JioHotstar teases ‘South Unbound’, signals new creative phase
Prime Video India unpacks trends at CII Big Picture Summit 


