वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऐमाजोन प्राइम वीडियो ने टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत ऐमाजोन ने भारत में दुनिया का पहला प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन लांच किया है।
प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक सिंगल यूजर मोबाइल ओनली प्लान है जो ग्राहकों को एसडी क्वालिटी में स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। इसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। बता दें कि, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लॉन्चिंग ऑफर के तहत टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के सभी यूजर्स 30 दिनों का फ्री ट्रायल ले सकते हैं।
30 दिनों के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहकों को प्रीपेड रिचार्ज के माध्यम से प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को जारी रखना होगा। इसमें सबसे सस्ता प्लान 89 रुपए का है, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की सर्विस मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 6 जीबी इंटरनेट डाटा का भी लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही अन्य भी कई प्लान्स हैं, जिन्हे यूजर्स प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लिए ले सकते हैं।
आपको बता दें कि, प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 129 रुपए मासिक और 999 रुपए वार्षिक पर उपलब्ध है, जिसे यूजर्स ऐमाजोन प्राइम वीडियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ले सकते हैं।