फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे यूजर्स डिलीट पोस्टों को वापस पा सकेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए इंस्टाग्राम ने ‘रिसेंटली डिलेटेड’ नाम से एक फोल्डर बनाया है। इंस्टाग्राम यूजर्स अगर किसी पोस्ट को डिलीट करते हैं तो वह पोस्ट 30 दिनों तक इसी फोल्डर में रहेगी। इसको बिल्कुल रिसाइकल बिन की तरह समझा जा सकता है जो हमारे कंप्यूटर में होता है, जहां से हम डिलीट फाइल्स को रिकवर कर पाते हैं।
अपने इस फीचर को लेकर के इंस्टाग्राम ने कहा है कि, यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है। अब यूजर्स अपने डिलीट किये हुए पोस्ट को रिव्यू कर सकेंगे और यह तय कर सकेंगे कि उन्हें पोस्ट को रिस्टोर करना है या हमेशा के लिए डिलीट। यह फीचर तब भी काफी उपयोगी होगा जब यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाएगा। कंपनी ने पोस्ट को डिलीट करने को लेकर भी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी दी है। पोस्ट को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले यूजर्स को यह वेरिफाई करना होगा कि अकाउंट का एक्सेस सही यूजर्स के पास ही है।
अगर आप इंस्टाग्राम के इस फीचर का लाभ उठाना चाहते है तो आपको अपने इंस्टाग्राम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके बाद सेटिंग में जाकर के अकाउंट सेटिंग में जाना होगा। यहीं पर आपको रिसेंटली डिलेटेड का फोल्डर मिलेगा।
‘Black Warrant’ star Cheema says initial OTT focus intentional
Cinema, TV different media to entertain audiences: Akshay Kumar
Zee Q3 profit down 5.37% on higher costs, lower ad revenues
SPNI picks up media rights of DP World Tour Golf tourney
Tata Play launches ‘Odia Manoranjan’ to deepen regional push
BBC names Rhodri Talfan Davies as Interim Director-General
NDTV posts quarterly loss on higher expenses, new launches
CNN, Hyundai expand partnership for global campaign 

